At Chinkara English Academy, Sayla, we are committed to providing quality education for every child. Under the Right to Education (RTE) Act, we offer free education to eligible students, ensuring that financial constraints do not hinder a child’s learning journey.
आरटीई विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
प्रिय अभिभावकों,
शैक्षणिक सत्र 2024–25 में आरटीई (निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को आगामी सत्र 2025–26 में भी निःशुल्क शिक्षा का लाभ प्राप्त करने हेतु आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
कृपया ध्यान दें:
प्रमाण पत्र न्यायिक अभिप्रमाणक (Notary Public) द्वारा सत्यापित होना चाहिए।
प्रमाण पत्र विद्यालय कार्यालय में जमा करवाएं।
समय पर दस्तावेज जमा करवाकर सुनिश्चित करें कि आपके ward को सत्र 2025–26 में भी आरटीई योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो।
किसी भी जानकारी हेतु विद्यालय कार्यालय से संपर्क करें।